कुमकुम भाग्य के नए एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब स्मिता शिवांश को बचाने आती है। हत्यारे अस्पताल में प्रार्थना और शिवांश पर हमला करते हैं। प्रार्थना हिम्मत दिखाकर हत्यारे की आंखों में कुमकुम फेंक देती है, लेकिन हत्यारा उस पर बंदूक तान देता है। शिवांश और स्मिता तो बच जाते हैं, लेकिन अब प्रार्थना की जान खतरे में है। क्या स्मिता प्रार्थना को बचा पाएगी?